कान से कम सुनाई देना
कान की हड्डी का बढ़ना
अगर आपकी कान की हड्डी बढ़ जाए तो आवाज को सही तरीके से सुनने में दिक्कत होने लगती है | कान की हड्डी बढ़ने के बाद ध्वनि तरंग को कानों के अंतिम छोर तक पहुंचने में दिक्कत होती है। जिसके कारण आपको कान से कम सुनाई देना हो सकता है।
ज्यादातर समय हेड फोन लगाना
आज के समय में बहुत ज्यादा लोग हेडफोन का इस्तेमाल करते हैं। बहुत ज्यादा आवाज में हेडफोन लगाकर मोबाइल का आवाज सुनना कानों के लिए खतरनाक है। लगातार उच्च ध्वनि सुनने के कारण आपके कान खराब होने लगते हैं | जिसके कारण आपको कम सुनाई देता है।
बढ़ती उम्र
यह कारण स्वाभाविक है। इसके अंदर जो व्यक्ति की उम्र बढ़ती है, तो रक्त प्रवाह कम होने से त्वचा में ढीलापन आदि कई कारणों से व्यक्ति को कम सुनाई देता है|
ज्यादा शोर वाली जगह पर काफी देर तक काम करना
अधिक शोर उच्च ध्वनि कानोंके लिए हानिकारक होता है। इस वजह से ज्यादा शोर वाली जगह पर ज्यादा देर तक रहने से कम सुनाई देने की समस्या पैदा हो सकती है।
.
अचानक से तेज ध्वनि को सुन लेना
जब भी कभी अचानक इसी कारण जैसे कि टायर के फटने के कारण, बम फटने के कारण, अचानक तेज ध्वनि पैदा होती है, तो कान के पर्दे प्रभावित हो जाते हैं और व्यक्ति को न के बराबर सुनाई देता है।
कान की कोई समस्या
कान की समस्या जड़ से की कानों में फोड़ा हो जाना, या कान बह रहा हो ऐसे अन्य कारणों के अधिकांश बने रहने से भी कानून को कम सुनाई देता है।
इससे बचने के उपाय –
- साप्ताहिक कानों की सफाई और जांच करें |
- कानों में किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
- अधिक शोर वाली जगह पर काम करते समय वायु रोधक कान पर लगाकर काम करें।
- मोबाइल से जुड़े हेडफोन का कम से कम इस्तेमाल करें |
- धीरे आवाज को भी ध्यान से सुनने की कोशिश करें।
- बिना डॉक्टर की सलाह कोई भी ईयर ड्राप कानों में डालने से बचें |
आयुर्वेदा का फेसबुक पेज लाइक करना मत भूलना।
और पढ़े –
- मकई के फायदे
- सुंदरता के लिए चावल का आटा का उपयोग कैसे करें
- अतिबला के फायदे
- प्रसव के बाद पेट की चर्बी को कम करने का उपाय
- फ्रोजन शोल्डर या कंधे की अकड़न के कारण लक्षण