जूं को मारने के उपाय
नीम का तेल और सरसों का तेल बराबर मात्रा में मिलाकर कुछ दिनों तक रोजाना बालों में मालिश करें इससे जुएं मर जाते हैं नीम के पत्तों को पानी में उबालकर ठंडा करके उस पानी से सिर धो लें इससे जुएं समाप्त हो जाते हैं।
नीम के पत्तों को धूप में सुखाकर उसका बारीक चूर्ण बना लें । इस चूर्ण को रात को सोते समय बालों में लगाए सुबह बालों को अच्छे से धो डालें, इससे जुएं मर जाएंगी । नीम के फल को घोटकर सिर में लगाने से जुएं मर जाते हैं | नीम का तेल लगाने से जूं मर जाते हैं | प्याज का रस निकालकर सिर में लगाने से जुएं मर जाते हैं | नींबू के रस को बालों की जड़ों में धीरे-धीरे मालिश करने से कुछ ही दिनों में जुएं मर जाएंगी |
सीताफल के बीजों को पीसकर लगाने से भी जूं मर जाते हैं | अडूसा के पत्तों के काढ़े से बाल धोने से जूं मर जाते हैं। नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाने से जुएं मर जाते हैं | रात को सोने से पहले सफेद सिरका अपने बालों में लगाए सुबह उठकर सिर धो ले इस उपाय को करने से धीरे-धीरे जुए खत्म हो जाते हैं |
बेबी ऑयल को बालों में लगाकर कंगी करने से बालों से जुएं बाहर निकल जाते हैं । जैतून के तेल में अल्कोहल मिलाकर रात को सोते वक्त बालों पर लगाएं और सुबह बालों को धो ले | इन उपाय को करने से जूं बहुत जल्दी खत्म हो जाते हैं |
तेजपत्ता के पांच – छह पत्तों को एक गिलास पानी में उबालें पानी आधा रहने पर इस पानी से सिर की मालिश करें इस उपाय को हर रोज करने से बालों के जूं मर जाते हैं ।
आयुर्वेदा का फेसबुक पेज लाइक करना मत भूलना।
और पढ़े –