निहार शांति अमला तेल के फायदे
दोस्तों आजकल हम देखते हैं कि बहुत सारे लोग बालों की समस्याओं से परेशान रहते हैं l हर कोई व्यक्ति चाहता है कि उसके बाल बहुत ही काले,घने और खूबसूरत दिखे l लेकिन धूप, धूल प्रदूषण के कारण बाल बहुत ही रूखे हो जाते हैं l
इसमें कुछ लोग बालों को तेल नहीं लगाते जिसके कारण उनके बाल बहुत ही कमजोर और बेजान हो जाते हैं l
बालों को खूबसूरत बनाने के लिए उन्हें जरूरत होती है पोषक तत्वों की l और यह पोषक तत्व उन्हें मिलते हैं तेल से l इसलिए कभी भी बालों को तेल लगाने में हिचकीच नहीं करनी चाहिए l
निहार शांति आमला तेल बालों के लिए एक बहुत ही उपयोगी तेल है l इस तेल को भारत की ही एक कंपनी बनाती है जिसका नाम है मेरीको लिमिटेड l
2 अप्रैल 1990 में मिस्टर हर्ष मारीवाला जी ने इस कंपनी की शुरुआत की थी | इस कंपनी का मुख्य हेडक्वार्टर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में है l
निहार शांति अमला तेल के घटक
बादाम, आंवला, नारियल का तेल l
दोस्तों आमला कैल्शियम, विटामिन सी, आयरन, और फास्फोरस का बहुत ही अच्छा स्रोत है l यह बालों को और सिर की त्वचा को हेल्दी रखने में हेल्प करता है l
बादाम विटामिन E, फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है l यह बालों को मॉइस्चराइज रखता है l
नारियल तेल में आवश्यक फैटी एसिड और विटामिन होते हैं l जो बालों की ग्रोथ करते हैं उन्हें काला और घना बनाते हैं l
निहार शांति अमला तेल के फायदे
- यह तेल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है l
- निहार शांति अमला तेल का नियमित इस्तेमाल करके आप गिरते बालों की समस्या से बच सकते हैंl
- अगर आपके बालों में बहुत ज्यादा डैंड्रफ होता है तो उसे कम करने के लिए भी आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैंl
- बालों को सफेद होने से बचाने के लिए आप नियमित रूप से इसका उपयोग कर सकते हैंl
- दोस्तों निहार शांति आंवला तेल बालों को काला घना और लंबा बनाता हैl
इस्तेमाल करने का तरीका
आपको जितना तेल चाहिए उतना तेल हाथों पर लेकर रात को सोने से पहले इस तेल से सिर की मालिश करें l सुबह उठकर बालों को शैंपू से धो डालें l
इस तेल को हफ्ते में कम से कम एक दो बार अपने बालों पर लगाएं l
निहार शांति अमला की खास बात यह है कि इसके सेल्स का 5% मुनाफा जाता है बच्चों की शिक्षा के योगदान के लिए |
आयुर्वेदा का फेसबुक पेज लाइक करना मत भूलना।
और पढ़े –