मिल्टन बोतल। पानी पीना तो मिल्टन बोतल से ही पीना।
मिल्टन कंपनी पुरे भारतवर्ष में काफी लोकप्रिय है | इनके प्रोडक्ट क्वालिटी को लोगोने बहुत अच्छा प्रतिसाद दिया है | मिल्टन प्रोडक्ट क्वालिटी के लिए ही जनि जाती है | पानी की मिल्टन बोतल से लेकर खाने के डिब्बे तक यह कंपनी बनाती है |
१९७० से लेकर अभीतक यह कंपनी कार्यरत है | सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर के ६० देशोमे मिल्टन कंपनी के प्रोडक्ट बिकते है | जानते है कंपनी के मिल्टन बोतल इस प्रोडक्ट के बारे में |
मिल्टन बोतल
कंपनी प्रमुख पांच प्रकार की मिल्टन बोतल बनाती है |
१) Insulated Plastic Bottles
२) Thermosteel Bottles
३) PET Bottles
४) On The Go Bottles
५) Unisteel Bottles
Insulated Plastic Bottles यह स्टेनलेस स्टील की पानी की बोतलें हैं, जो वैक्यूम सील होने के लिए डिज़ाइन की गई हैं और इसलिए यह गर्मी या ठंडे तापमान को बनाए रख सकती है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
Thermosteel Bottles यह थर्मस बोतल है जिसके अंदर एक दो-दीवार वाला कंटेनर होता है। दो दीवारों के बीच की हवा को बनाते वक्त चूसा जाता है, जिससे एक वैक्यूम बनता है। गर्म चीजों को गर्म रखने के लिए इस बोतल का निर्माण किया गया है |
PET Bottles, जो पॉलीथीन टेरेफ्थेलेट है | यह पॉलिएस्टर का एक रूप है (कपड़े की तरह)। यह पैकेजिंग खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों के लिए बेहतर माना जाता है |
On The Go Bottles यह खास ट्रेवल करने वाले लोगोंके लिए बनाई गई है | इस बोतल में अच्छी क्वालिटी का प्लास्टिक इस्तेमाल किया जाता है |
Unisteel Bottles में थर्मोस्टेल की बोतलों के समान गुण होते हैं जो 18/8 गुणवत्ता वाले जंग प्रूफ स्टेनलेस स्टील के साथ बनाये होते हैं। इन बोतलों का उपयोग पानी और रस जैसे पेय पदार्थोंके लिए आसानी से किया जा सकता है।
आयुर्वेदा का फेसबुक पेज लाइक करना मत भूलना।
और पढ़े –
- बालों के लिए सबसे अच्छा शैंपू कौन सा है
- प्राणायाम के नियम
- खांसी के घरेलू उपाय
- 100 भारतीय मसाले, उनके नाम, फोटो और कुछ वीडियो के साथ पूरी जानकारी जानिए ।
- दिव्य त्रिफलादी तेल